हाथियों के हमले से चार लोगों की मौत

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हाथियों के हमले से 24 घंटे के भीतर चार लोगों की मौत हो गई है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लुंड्रा वन परिक्षेत्र में दल से भटके एक हाथी ने सेमरडीह गांव में महिला सनमेत पैकरा को कुचलकर मार डाला। इसके बाद शाम को ग्राम बेवरा में उसी हाथी ने राम (62) और उसकी पुत्री प्यारी (35) की खेत से लौटते समय जान ले ली।


जानकारी के अनुसार सीतापुर वन परिक्षेत्र के देवगढ़ गांव में जशपुर से आए दो हाथियों ने मोहरलाल (55) पर हमला कर उसे मार डाला। यह घटना फूलचंद के खेत के पास हुई, जहां मोहरलाल काम कर रहा था। वन विभाग के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और वन कर्मचारियों को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। लगातार हो रहे इन हमलों से लोग भयभीत हैं और वन विभाग पर निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Share This Article