सावन माह में चार सोमवार, आयुष्मान योग सहित यह है खास

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। भक्ति और आस्था का माह सावन 11 जुलाई से शुरू हो गया है। 30 दिनों के इस माह में चार सोमवार आ रहे हैं । इसमें पहला सोमवार आयुष्मान योग वाला है।सावन सोमवार को लेकर जहां शिवालयों में भव्य तैयारियां की गई है वही कांवरियों द्वारा जलाभिषेक को लेकर बैठक एवं तैयारी का दौर जारी है।


दुर्ग जिले के प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा में महादेव सेवा संगठन के द्वारा कावरियों एवं श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह टोलाघाट स्थित शिव मंदिर, भुईंफोड़ शिव मंदिर शिव कोकड़ी, बैकुंठ धाम शिव मंदिर, सेक्टर-7 शिव मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, शिवनाथ नदी तट स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भव्य तैयारियां की गई है।
11 जुलाई को शुरू हुए सावन माह का समापन रक्षाबंधन के दिन शनिवार को होगा।ज्योतिषों ने बताया कि सावन माह में दो बार श्रवण नक्षत्र भी पड़ रहा है।
चारों सोमवार को यह है खास
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। इसमें धनिष्ठा नक्षत्र एवं आयुष्मान योग है। वहीं दूसरा सोमवार 21 अगस्त को पड़ रहा है इसमें रोहिणी नक्षत्र एवं वृद्धि का योग है।तीसरा सोमवार 28 जुलाई को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र वाला है।वहीं चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है इसमें अनुराधा नक्षत्र है ।

Share This Article