कुएं में गिरे चार हाथी, निकाले गए बाहर

Editor
By Editor 2 Min Read

कुएं में गिरे चार हाथियों का रेस्क्यू, तीन सुरक्षित बाहर निकाले गए

हाथियों की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में डर और सुरक्षा की चिंता

रायपुर, बलौदाबाजार जिले के बार नवापारा मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर ग्राम हरदी में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक घटना हुई, जब चार हाथी — जिनमें एक शावक भी शामिल था — खेत में खुदे गहरे कुएं में गिर गए।

घटना की जानकारी मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन अमला सुबह सात बजे मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बचाव कार्य में दो जेसीबी मशीनें लगाई गईं और टीम ने लगातार प्रयास करते हुए करीब साढ़े तीन घंटे में तीन हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक अन्य हाथी को निकालने की कार्रवाई देर तक जारी रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार की देर रात हाथियों का झुंड खेतों में विचरण करते हुए अचानक कुएं में जा गिरा। भारी आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, पिछले 15 से 20 दिनों से हाथियों का दल बार नवापारा क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है। इसी दल ने दीपावली के दिन ग्राम हरदी के वृद्ध किसान कनकु राम को पटककर मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।

वीडियो
Share This Article