दुर्ग मोहन नगर थाना में हुई कार्रवाई
भिलाई । दुर्ग पुलिस अनुविभाग विशेष टीम एवं थाना मोहन नगर की टीम ने चाकू एवं धारदार हथियार लेकर घूमने वाले चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया है। आरोपियों में अंकित यादव पिता किरण यादव निवासी कैलाश नगर, बबला ठाकुर पिता रघुवर ठाकुर निवासी कैलाश नगर, चित्रांश वर्मा पिता स्व कामता वर्मा निवासी कैलाश नगर दुर्ग और अमित सिंह राजपुत उत्तम सिंह राजपुत निवासी कैलाश नगर दुर्ग शामिल हैं।
एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन, एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी दुर्ग हर्षित मेहर एवं टीआई थाना मोहन नगर निरीक्षक केशवराम कोसले के कुशल मार्गदर्शन पर जिले में गणेश पुजा का त्यौहार ईद मिलादुन्नबी के मद्देनगर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हए सघन पेट्रोलिंग एवं सतत निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान क्षेत्र में कुछ लड़कों द्वारा चाकू एवं धारदार हथियार रखकर राहगीरों को परेशान करने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहियों को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लेने पर धारदार वस्तु एवं चाकू रखना पाया गया। संदेहियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य एवं अपराध का घटित करना पाये जाने से थाना मोहन नगर में आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 04 नग चाकू जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में टीम के सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक गजेन्द्र यादव, आरक्षक रवि मरकाम, आरक्षक खिलेश कुर्रे तथा थाना मोहन नगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।