जनता स्कूल के पूर्व छात्रों के समूह सुपर 30 ने किया आयोजन
पुराने दिनों को याद कर शिक्षक एवं पूर्व छात्र हुए भावुक
भिलाई। कन्या शाला,भिलाई तीन में शिक्षक मिलन समारोह मनाया गया जिसमें प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक द्वारिका प्रसाद, अवस्थी गुरुजी, बेनीराम मढ़रिया, ईश्वरी वर्मा, चैतराम साहू गुरुजी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक ओ पी परगनिहा, अशोक कुमार सोनी, ढालसिंह मढ़रिया, एच पी चंद्राकार, आर एस चंद्राकार, ढाल सिंह वर्मा, गणेश राम देवांगन, हाई स्कूल से के पी साहू, के एन राय, के डी मिश्रा, लेखराम मढ़रिया, सक्सेना गुरुजी, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती माता, डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तैल चित्र पर माला पहना कर फूल अर्पित कर पूजन किया गया, तत्पश्चात् सभी गुरुजनों का साथियों द्वारा बैच लगा कर एवं फूल माला पहना कर स्वागत किया। स्वागत गीत, आशीर्वाद वचन के एन राय गुरुजी ने गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सभी साथियों द्वारा अपने वर्तमान कार्य का परिचय दिया कि वर्तमान में क्या कार्य कर रहे हैं। प्रकाश सोनी द्वारा गीत ए कश्मीर हैं, गीत गा कर माहौल को और अधिक रोचक बनाया, गुरुजनों ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम को बहुत ही अच्छा बताया, और कहा कि पैंतीस वर्ष से भी अधिक समय बाद हम सभी विद्यार्थियों एवं गुरुजनों का मिलन हो रहा हैं। इस अवसर पर कई साथियों का गला भर आया। सभी गुरुजनों का सम्मान पारितोषिक, श्रीफल से किया गया। तत्पश्चात् सुरुचि भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन दयादास साहू के द्वारा किया गया, आभार हरेंद्र बघेल ने किया। बीरेंद्र नागवंशी ने कार्यकम में जानकारी दी।
इस अवसर पर बालोद से भारतेंदु वर्मा, बिलासपुर से प्रभात वर्मा, रिसाली से अजय चंद्राकार, नेतराम देवांगन, रंगा, रायपुर से राजेंद्र वाधवानी, शोभाराम साहू, पुरूषोतम मढ़रिया, दिल्ली राव, कमल चावला, बाबू राव, प्रकाश सोनी, कृष्णा वातवे, राकेश साहू, नवीन जैन, निर्दोष पांडे, संदीप चटर्जी, दीनबंधु सोनी, विनोद वर्मा, सुशील झा, खोमन लाल, रामाराव वोडके, रामदयाल, संतोष मांडवी, बिजेंदर सिंह, दिनेश सिन्हा, बिरेंद्र नागवंशी, हरेंद्र बघेल, एवं दयादास साहू उपस्थित रहे।