भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने शुक्रवार को गिरफ्तार करने के बाद 5 दिनों के रिमांड पर ले रखा है। रविवार को दोपहर 1:00 भूपेश बघेल चैतन्य बघेल से मिलने ईडी के ऑफिस पहुंचे। उनके साथ में बेटी एवं बहू भी थे।
उल्लेखनीय है कि भूपेश बघेल ने अपने एक अकाउंट पर खुद ही इसकी जानकारी देते हुए एक दिन पहले ही लिखा था कि वह चैतन्य से मिलने ईडी कार्यालय जाएंगे।
बताया जाता है भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो जाएंगे जहां वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय नेताओं से मिलकर ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई एवं चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की जानकारी भी देंगे।
इधर आज ईडी कार्यालय के चारों ओर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी पुलिस द्वारा बेरीकेडिंग भी कर दी गई थी।
बेटे चैतन्य से मिलने ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व सीएम, साथ में बेटी व बहू भी
