मृतकों के परिजनों को मिले एक करोड़, घायलों को 50 लाख
रायपुर। इस्पात गोदावरी हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने नारायणा हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रथम दृष्टिकोण में घटना में बड़ी लापरवाही दिख रही, वहां पर इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्ट का पालन नहीं हो रहा था। कंपनी प्रबंधन की लापरवाही तो है ही। उद्योगों की बेलगामी के लिए सरकार भी जिम्मेदार है, उद्योग विभाग श्रम विभाग क्या कर रहा है? कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मृतकों को 1 करोड़ का मुआवजा, घायलों का इलाज और 50 लाख मुआवजा दिया जाए। घटना की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए।