फुटबॉल खिलाड़ियों, कोच एवं सलेक्टर कोकिया सम्मानित

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। दुर्ग जिला फुटबॉल संघ द्वारा विगत वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में दुर्ग जिले की सीनियर मेंन्स, सीनियर वुमेन्स प्रतियोगिता में विजेता टीम एवं जूनियर बॉयज में उपविजेता टीम के खिलाड़ियों और 2024-25 में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिये हुऐ खिलाड़ियों, कोच एवं सलेक्टर को टोकन गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मयंक अग्रवाल के साथ डॉ जी डी गांधी महासचिव छत्तीसगढ़ फ़ुटबॉल संघ, मोहन लाल एक्सिक्यूटिव मेंबर आल इंडिया फुटबॉल संघ एवं सचिव दुर्ग जिला फुटबॉल संघ, के एस बेदी समाजसेवी एवं उपाध्यक्ष दुर्ग जिला फुटबॉल संघ, फारुख बेग, विजय भारत बिष्ट, मुकेश श्रीवास्तव, अब्दुल गफ्फार, रूबी डेविड एवं अशोक गोंडाले उपस्थित रहे।

Share This Article