दुर्ग जिले में चार दिन में पांच हत्याएं, अब पाटन क्षेत्र के खर्रा गांव में युवक की चाकू मारकर हत्या

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। दीपावली का पर्व इस साल कानून व्यवस्था के नाम पर दुर्ग पुलिस के लिए चुनौती बन गया। खुशियों के इस त्योहार के दौरान जिले में लगातार खून-खराबे की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते चार दिनों में जिले में हत्या की पाँच वारदातें हो चुकी हैं। ताज़ा मामला पाटन क्षेत्र के रानी तराई थाना अंतर्गत खर्रा गांव का है, जहाँ बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान खूबीराम साहू (24 वर्ष) पिता कृष्ण कुमार साहू, निवासी रेंगा कठेरा गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक मातर उत्सव के अवसर पर खर्रा गांव में आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आया था। कार्यक्रम के दौरान उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ, जिसके बाद उसे चाकू मार दिया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक का खर्रा गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि उत्सव के दौरान युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और दोनों कार्यक्रम स्थल के पास घूम रहे थे। इसी दौरान युवती के भाई और उसके साथियों ने दोनों को साथ देखा और नाराज होकर युवक से झगड़ा कर लिया। झगड़ा इतना बढ़ा कि उन्होंने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही रानी तराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच प्राथमिक रूप से प्रेम प्रसंग से जुड़ी रंजिश के एंगल से की जा रही है।

जिले में हत्या की वारदातें

* 20 अक्टूबर को दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पहली हत्या हुई थी।
* 21 अक्टूबर को छावनी और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग हत्या के मामले सामने आए।
* 22 अक्टूबर को नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा गांव में चौथी हत्या हुई।

Share This Article