रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटेशर में शुक्रवार रात एक गद्दा और फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्राथमिक रूप से त्रिलोचन ध्रुव (18 साल) के रूप में हुई है, जो धमतरी का निवासी बताया जाता है।
पुलिस के अनुसार आग रात करीब 8 बजे लगी।आग लगने का कारण: प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।एक कर्मचारी की मौत, कुछ अन्य झुलसे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई
दमकल की टीमों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मंदिरहसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई थी।
गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग जिंदा जला कर्मचारी
