भिलाई। रिसाली के मैत्री नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती को स्ट्रीट लाइट बंद होने की ऑनलाइन शिकायत करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने मदद के नाम पर दंपती के बैंक खाते से पांच लाख 91 हजार 496 रुपये उड़ा लिए। शिकायत पर नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेवई पुलिस के अनुसार, 61 वर्षीय मोनोसीजा चटर्जी, निवासी प्लॉट नंबर 85, फेस-6, मैत्री नगर, रिसाली, ने 22 अक्टूबर को इंटरनेट पर स्ट्रीट लाइट शिकायत का नंबर सर्च किया। उन्हें एक नंबर मिला, जिस पर कॉल करने पर सामने वाले ने मात्र 5 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा। मोनोसीजा ने पेटीएम यूपीआई के माध्यम से कोड नंबर 94252 डालकर भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद खाते से रकम कटने का मैसेज आ गया।
जब उन्होंने उस व्यक्ति से संपर्क किया, तो ठग ने कहा कि राशि रिफंड हो जाएगी। अगले दिन 94252 रुपये लौटाकर भरोसा भी जीत लिया। इसके बाद 22 से 24 अक्टूबर के बीच ठगों ने कई बार ट्रांजेक्शन कर कुल 5.91 लाख रुपये खाते से निकाल लिए।
पुलिस ने मोनोसीजा चटर्जी की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच साइबर टीम के सहयोग से की जा रही है।