भिलाई। यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग के मध्य फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 08760 / 08761 चलाई जाएगी। आठ फेरों के लिए दुर्ग से पांच अक्टूबर से 23 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को एवं निजामुद्दीन से छह अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सभी श्रेणी के 20 एलएचबी कोच के साथ स्पेशल ट्रेन चलेगी।
