AC कोच में बेखौफ चोरों का कहर, 20 लाख के जेवरात लेकर फरार, रेलवे सुरक्षा पर सवाल

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की ओर आने वाली ट्रेनों में इन दिनों चोर गिरोह की गतिविधियां तेज हो गई हैं। खासकर एसी कोचों में सफर करने वाले यात्री लगातार चोरी का शिकार हो रहे हैं। ताज़ा मामला समता एक्सप्रेस का है, जिसमें रायपुर के शंकर नगर सेक्टर-01 निवासी महिला से करीब 20 लाख रुपये के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया गया।

घटना ट्रेन के एसी डिब्बे में हुई, जहां चोरों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया और बिना किसी शक के फरार हो गए। पीड़िता ने रायपुर जीआरपी थाने में FIR दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चलती ट्रेनों में कई बार बड़ी चोरियों की वारदातें हो चुकी हैं। बावजूद इसके RPF और GRP की सुरक्षा व्यवस्था नाकाम साबित हो रही है। यात्रियों में डर और आक्रोश का माहौल है।

रेलवे प्रशासन से यात्रियों ने मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और एसी कोच में सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

Share This Article