मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम लाखों की ठगी के आरोपी पिता – पुत्र गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read

अब तक 12 लोगों से 70 लाख रुपए की ठगी का खुलासा

भिलाई / मंत्रालय में चपरासी और बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर कईं लोगों से लाखों की ठगी करने वाले पिता – पुत्र की गिरफ्तारी हुई है। मामले में अंजोरा चौकी पुलिस ने कार्रवाई किया है। अब तक इनसे 12 लोगों से 70 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। मामले में एक आरोपी फरार है। धोखाधड़ी की रकम से कुथरेल में जमीन खरीदने की बात भी सामने आई है।
इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में भेषराम देशमुख पिता स्व रतनलाल देशमुख ( 62 वर्ष ) और उसका बेटा रविकांत देशमुख ( 32 वर्ष ) निवासी ग्राम चिरचार थाना अर्जुंदा जिला बालोद वर्तमान पता वेटनरी कालेज केम्पस क्वार्टर नं एफ 4 अंजोरा चौकी दुर्ग शामिल है। इनके द्वारा मंत्रालय में चपरासी के लिये 2,50,000 व बाबू के लिये 4,00,000 रूपये के दर से लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया।
मामले में प्रार्थी संतराम देशमुख पिता स्व. धन्नू लाल देशमुख ( 54 वर्ष ) निवासी ग्राम चिरचार थाना अर्जुंदा जिला बालोद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 2 जुलाई 2022 को आरोपी भेषराम देशमुख के सरकारी स्टाफ क्वार्टर वेटनरी कालेज ग्राम अंजोरा में भेषराम देशमुख और रविकांत देशमुख ने अपने साथी अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए ले लिया। लेकिन नौकरी नहीं लगा और रुपए वापस करने की मांग पर आरोपियों ने टालमटोल किया। रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अन्य प्रार्थी लोमश देशमुख और हेमंत कुमार साहू द्वारा भी उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम से नगदी व आनलाईन स्थानांतरण से रकम लेकर नौकरी नहीं लगाकर धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत मिला। धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से 12 लाख रूपये में खरीदे गये प्लाट की रजिस्ट्री पेपर, बैंक पासबुक व डायरी जब्त कर लिया गया है।

Share This Article