बीएसपी के रिटायर कर्मियों ने कहा- सेक्टर-6 सोसाइटी जैसी पारदर्शिता कहीं और नहीं
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में एक आयोजन में सोसाइटी के माह अगस्त या उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए बीएसपी के सदस्य कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शॉल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। इस दौरान रिटायर कर्मियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि वरिष्ठ कर्मी हमारे मार्गदर्शक हैं और हमारी सोसाइटी की साख इन वरिष्ठ साथियों की बदौलत ही है। उन्होंने सभी रिटायर कर्मियों को सुखद व स्वस्थ्य सेवानिवृत्ति जीवन की शुभकामनाएं दी।समारोह में वरिष्ठ कर्मियों ने सम्मान के प्रति आभार जताते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की।

मेडिकल से रिटायर के.बी.श्रीरंगा ने कहा सेक्टर-6 सोसाइटी की कर्मियों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीयता है और इसी वजह से उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत में ही इस सोसाइटी की सदस्यता ले ली थी। स्टोर्स से रिटायर राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि यहां के कामकाज में पारदर्शिता की वजह से कभी भी कोई परेशानी नहीं हुई। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से रिटायर राकेश शर्मा ने कहा कि बीएसपी के पूरे सेवाकाल के दौरान जब भी जरूरत पड़ी, हमें सेक्टर-6 सोसाइटी से तत्काल ऋण मिल गया। वायर रॉड मिल से रिटायर अवधेश कुमार राय ने कहा कि सेक्टर-6 सोसाइटी ने हर संकट के दौरान हमें संबल दिया।

इसी तरह वित्त विभाग से नीना प्रदीप, आरईसीएलएमटी शॉप से भागवत प्रसाद, टी.ई.डी से मोहम्मद आरिफ खान, मेडिकल से गौरी देवी, वाटर मैनेजमेंट विभाग से जनक लाल चंदेल, यूनिर्वसल रेल मिल से कमलेश कुमार बागड़ी, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से बृजेश कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार, हैंडलिंग प्लांट से शारदा प्रसाद, प्लेट मिल से अनिल कुमार सोनी, ब्लास्ट फर्नेस से राकेश कुमार, स्टील मेल्टिंग शॉप. -2 से बी. मूर्ति, लालजी,चंद्र कान्त गुप्ता, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग से इतवारी दास बंजारे, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से दौलत राम वर्मा, गजानंद ढाले, वायर रॉड मिल से तीरथ राम, मर्चेंट मिल से सुनील कुमार, टेलीकॉम से मंडलिक प्रसाद, नंदिनी माइंस से विश्वजीत सरकार, प्लेट मिल से आर. गोविन्द राजन, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गनाइजेशन से चंद्रशेखर गोस्वामी और के. बालकृष्ण ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।

इस अवसर पर संचालक मंडल के उपाध्यक्ष अमिताभ वर्मा, सहित सदस्य हरिराम यादव, जे के गहिने, विनोद कुमार वासनिक, कुलेश्वर चंद्राकर, नीरजा शर्मा और पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। संचालन संस्था के प्रबंधक एम. मुरलीधर व आभार संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर ने व्यक्त किया।