सुमधुर गीतों ने बांधा समां, गिटार वादन को मिली भरपूर तारीफ
Contents
दुर्ग भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषि कांत तिवारी चेयरमैन के. सुब्रमण्यम एवं सचिव सुबोध देवांगन ने बताया कि सभी सदस्यों ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में शुभ मंगल और सुख समृद्धि की कामना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बाइकिंग, ट्रैकिंग एवं अन्य रोमांचक गतिविधियों के अतिरिक्त इस तरह के पारिवारिक आयोजन हमें एक दूसरे से घनिष्ठता से जोड़ने का काम करते हैं। हम एक-दूसरे की रचनात्मक प्रतिभा से अवगत होते हैं। मेलजोल और अंतरंगता का जो पक्ष फील्ड एक्टिविटी में छूट जाता है; वह होली, दिवाली, नववर्ष और फाउंडेशन डे के ऐसे स्थानीय आयोजनों में पूरे होते हैं। इस आयोजन में दुर्ग भिलाई, भिलाई तीन, चरोदा और रायपुर से भी सदस्य शामिल हुए।संस्था के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य डॉ. कमल साहू एवं संजय साहू ने बताया कि आयोजन की शुरुआत में दुर्ग भिलाई इकाई के पूर्व चेयरमैन संतोष चकोले को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद यूथ हॉस्टल्स के आयोजन में पहली बार शामिल हुए सुखबीर सिंह ब्रोका, सुरिन्दर कौर ब्रोका, पुरुषोत्तम निर्मलकर एवं भावना निर्मलकर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विकास चौधरी, सुखबीर सिंह ब्रोका, पी. के. सिंह और रश्मि मेहता ने सुमधुर गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर झूमने विवश कर दिया। ओम तिवारी के गिटार वादन ने सभी सदस्यों को वशीभूत कर लिया। वरिष्ठ सदस्य इन्द्रजीत कौर एवं बलबीर कौर ने बताया कि संस्था के आजीवन सदस्य लेखक व पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन को उनकी समग्र रचनात्मक उपलब्धियों के लिए यूथ हॉस्टल्स दुर्ग भिलाई इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने पत्रकारिता, इतिहास लेखन, रेखाचित्र एवं संस्था के राष्ट्रीय आयोजनों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। रात्रिभोज से आयोजन का समापन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में सुबोध देवांगन, पंकज मेहता, श्वेता तिवारी, अंशुल देवांगन, राजश्री श्रृंगारपुतले, कविता छाबड़ा, के. सिन्धु, के. स्तुति, बी. अरुंधति, राजेश मराठे, शिल्पा मराठे, सुलेखा साहू, ममता साहू, हरिशरणजीत कौर, प्रदीप साहू, इन्दुबाला साहू और साजिदा बेगम सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
भिलाई। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया दुर्ग भिलाई इकाई का पारिवारिक दिवाली मिलन समारोह दुर्ग में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सदस्यों ने एक से बढ़कर एक मनोरंजक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ आजीवन सदस्य मुहम्मद जाकिर हुसैन का उनके समग्र अवदान के लिए सम्मान किया गया।

दुर्ग भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषि कांत तिवारी चेयरमैन के. सुब्रमण्यम एवं सचिव सुबोध देवांगन ने बताया कि सभी सदस्यों ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में शुभ मंगल और सुख समृद्धि की कामना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बाइकिंग, ट्रैकिंग एवं अन्य रोमांचक गतिविधियों के अतिरिक्त इस तरह के पारिवारिक आयोजन हमें एक दूसरे से घनिष्ठता से जोड़ने का काम करते हैं। हम एक-दूसरे की रचनात्मक प्रतिभा से अवगत होते हैं। मेलजोल और अंतरंगता का जो पक्ष फील्ड एक्टिविटी में छूट जाता है; वह होली, दिवाली, नववर्ष और फाउंडेशन डे के ऐसे स्थानीय आयोजनों में पूरे होते हैं। इस आयोजन में दुर्ग भिलाई, भिलाई तीन, चरोदा और रायपुर से भी सदस्य शामिल हुए।
