क्विज में पूछे दीन से जुड़े रोचक सवाल , बच्चों ने रंग भरे कैनवास पर
भिलाई। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से ग्यारहवीं शरीफ के मुबारक मौके पर फैजाने जीलानी क्विज़ और ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता जामा मस्जिद सेक्टर-6 के मुस्लिम कम्युनिटी हॉल में रखी गई। इसमें दुर्ग-भिलाई के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्विज में दीनी मालूमात के सवाल रोचक ढंग से पूछे गए। वहीं ड्राइंग पेंटिंग में बच्चों ने खाना ए काबा, मदीना शरीफ, दरगाह, मस्जिदों और दूसरी इस्लामिक महत्व की इमारतों को कैनवास पर उतारा।

ट्रस्ट के सदर एम आसिम बेग ने कहा कि आयोजन का मकसद, समाज के बच्चों की प्रतिभा को निखारना एवं उनकी झिझक को दूर करना है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ सके। उन्होंने बताया कि क्विज में 90 और ड्राइंग-पेंटिंग में 82 बच्चों ने भाग लिया।
क्विज़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अशरफी मस्जिद जोन 3 के इमाम मुफ्ती जामी क़मर अजहरी ने आयोजन की तारीफ करते हुए बच्चों से दीनी सवालात पूछे और उन्हें अपना मार्गदर्शन भी दिया। ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के साबिक सदर और रिटायर प्रिंसिपल जमील अहमद ने मुख्य निर्णायक की भूमिका अदा करते हुए विजेताओं के नाम की घोषणा की।

क्विज के विशेष अतिथि फरीदिया मस्जिद फरीद नगर के इमाम हाफिज अमीर सालिम उल कादरी भी क्विज़ में निर्णायक रहे। उन्होंने बच्चों से दीन से जुड़े कई सवाल रोचक ढंग से पूछे। विशेष अतिथि बैतुलमाल कमेटी भिलाई के अध्यक्ष हमीदुल्लाह सिद्दीकी ड्राइंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रहे। सदारत कर रहे जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम मौलाना इकबाल अंजुम अशरफी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया और जो बच्चे किन्हीं वजहों से आज विजेता का इनाम ले जाने से चूक गए, वो बिल्कुल भी मायूस न हों, अल्लाह पर भरोसा रखें फिर से अगले पड़ाव की तैयारी करें, वे जरूर कामयाब होंगे। इस प्रोग्राम के डायरेक्टर अब्दुल हफीज़ की मेहनत से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
आयोजन को कामयाब बनाने में भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सेक्रेटरी सैयद हुसैन, सैयद आतिफ अली, अलीम सिद्दीकी, तहूर पवार, शमीम अहमद, जमील कुरैशी, नसीम खान, शमशेर खान,ज़फ़र जावेद,मुहम्मद ज़मीर, जिया अहमद, फतेह मुहम्मद, असदुद्दीन हैदर और वहीद खान के अलावा सहयोगी के रूप में मुहम्मद ज़फ़र, शेख एकेडमी के शेख सर, मोहिद खान, युवा वॉलेंटियर्स की टीम में शेख साहिल, आतिफ हुसैन, अमजद अली, सैयद हसन, नावेद खान, फ़ैज़ान हसन, मुहम्मद सरफराज, शादाब अहमद, सोहेल अमीर और अरबाज खान आदि की प्रमुख भूमिका रही।

क्विज में अहमद तो ड्राइंग-पेंटिंग में अयान रहे अव्वल
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम सैयद अहमद उल्लाह,द्वितीय मुहम्मद शोएब और तृतीय अनम फातिमा रहे। क्विज़ के सभी विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं नगद राशि पुरस्कार पुरस्कार स्वरूप प्रथम 2100, द्वितीय 1500, तृतीय को 1100 रुपए दिए गए। इसी तरह ड्राइंग-पेंटिंग में प्रथम अयान अहमद,द्वितीय इनाया फातिमा और तृतीय नबील अहमद रहे। ड्राइंग प्रतियोगिता के सभी विजेता बच्चों को ट्रॉफी , सर्टिफिकेट के साथ नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई , जिसमें प्रथम को 1500 , द्वितीय को 1000 एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 700 रुपए दिए गए।
