यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा
रायपुर । त्यौहारो को ध्यान को रखते हुये एवं रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये, उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पटना एवं चर्लपल्लि के मध्य चल रही पटना-चर्लपल्लि-पटना के मध्य 27 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन विस्तार में किया गया है । यह स्पेशल ट्रेन अब दिनांक 02 जनवरी, 2026 तक पटना एवं चर्लपल्लि के मध्य परिचालन होगा ।
गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्लि द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दिनांक 29 सितम्बर, 2025 तक परिचालन हो रहा है । अब यह गाड़ी पटना से 01 अक्टूबर, 2025 से 31 दिसम्बर, 2025 तक (27 फेरा) प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को परिचालन होगा । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 07255/07256 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल ट्रेन का 01अक्टूबर, 2025 तक परिचालन हो रहा है । अब यह गाड़ी चर्लपल्लि से चर्लपल्लि से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 03अक्टूबर, 2025 से 02 जनवरी, 2026 तक (27 फेरा) परिचालन होगा ।
इन स्पेशल ट्रेनों में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 12 स्लीपर, 02 एसी-III, 02 एसी-II सहित कुल 24 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।