आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 को, इन बातों का रखें ध्यान

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। छत्तीसगढ़ में 27 जुलाई को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए राज्यभर में प्रशासन और व्यापम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दुर्ग जिले में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 25,496 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं पूरे राज्य में 2.70 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी
जबकि परीक्षा केंद्रों के गेट सुबह 10.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक में आने वाले अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे उनकी जांच और सत्यापन समय पर हो सके।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने की व्यवस्था की है, ताकि इलेक्ट्रॉनिक धोखाधड़ी को रोका जा सके। हर केंद्र पर एक अधिकारी और तीन पुलिसकर्मी तैनात होंगे दो मेटल डिटेक्टर से जांच करेंगे और एक पुलिसकर्मी परीक्षा कक्ष के भीतर निगरानी करेगा। करीब 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

ड्रेस कोड और क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित

  • अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा।
  • केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी, जूते, मोजे वर्जित।
  • कान में किसी प्रकार का आभूषण पहनना प्रतिबंधित है।
  • मोबाइल, घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह से निषिद्ध हैं।

प्रवेश से पहले जांच अनिवार्य, समय का रखें विशेष ध्यान

  • सभी केंद्रों में हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से तलाशी की जाएगी।
  • प्रत्येक केंद्र में 350 से 400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
  • केंद्र में हर कमरे में दीवार घड़ी लगाई गई है ताकि समय पर निगरानी हो सके।
Share This Article