शासकीय महाविद्यालय जामुल में हर घर तिरंगा रैली कार्यक्रम

Editor
By Editor 2 Min Read

शासकीय महाविद्यालय जामुल में आजादी के 78वें वर्षगांठ पर निकली देशभक्ति की रैली

भिलाई : जामुल, भारत के स्वतंत्रता के 78वें स्वर्णिम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शासकीय डॉ. मनराखन लाल साहू महाविद्यालय, जामुल में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) की कार्यक्रम अधिकारी विनिता परगनिहा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

रैली का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से हुआ, जो नगर के प्रमुख स्थानों बाजार चौक, बस स्टैंड एवं गलियों से गुजरते हुए पुनः महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। रैली के दौरान स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक देशभक्ति गीतों एवं नारों के माध्यम से जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की। साथ ही आम नागरिकों को ध्वजारोहण की गरिमा, तिरंगे के महत्व तथा झंडा संहिता की जानकारी भी दी गई।

रैली का नेतृत्व रा.से.यो. की सक्रिय स्वयंसेविकाओं पायल यादव एवं पलक देवांगन, तथा स्वयंसेवक प्रिंस यादव ने किया। उन्होंने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ रैली का संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों को संगठित रखा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के दोनों इकाई के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रैली का उद्देश्य न केवल “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाना था, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद कर, युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ना भी रहा।

डॉ. रमाशंकर सिंह ने रैली के समापन अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारे देश की आज़ादी लाखों शहीदों की कुर्बानी से मिली है। हम सभी का दायित्व है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएं। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देशभक्ति की भावना और मजबूत होती है।”

Share This Article