हर दिन, हर घर आयुर्वेद: औधी में 21 दिवसीय जनजागरूकता अभियान

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। छग राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आयुष विभाग दुर्ग द्वारा एक से 21 सितम्बर तक हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम पर विविध आयुर्वेदिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शासकीय आयुर्वेद औषधालय औंधी द्वारा इस अभियान की शुरुआत भगवान श्री धन्वंतरी की पूजा-अर्चना से की गई।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही। पाम्पलेट वितरण कर आगामी 21 दिनों तक चलने वाले आयुर्वेद संबंधी आयोजनों की जानकारी दी गई। जागरूकता रैली के माध्यम से आम लोगों को आयुर्वेद के महत्व और उपयोगिता के प्रति जागरूक किया गया। औषधालय प्रभारी डा. अनुपमा नायक ने बताया कि कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश एवं जिला आयुष अधिकारी डा. दिनेश चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है। विभिन्न संस्थाओं और समुदायों में पहुंचकर कार्यक्रम संचालन सुनिश्चित कर रही है।

अभियान के अंतर्गत अनेक रचनात्मक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, किशोरी बालिका स्वास्थ्य शिविर, जन जागरुकता शिविर, काढ़ा वितरण, निबंध- पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता, जागरूकता वीडियो शिविर, स्वर्ण प्राशन्न संस्कार, रसायन किट वितरण, गोद ग्रहिता स्वास्थ्य शिविर, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं।

Share This Article