भिलाई। संत कबीर पब्लिक स्कूल, जी केबिन चरोदा में स्कूल प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती, कबीर दास और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पणर कर बच्चों को तिलक लगाया और मिठाई खिलाई। साथ ही पुस्तक वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों में प्रेमलाल साहू भाजपा भिलाई जिला महामंत्री, सुजीत बघेल समाजसेवी, ए गौरी शंकर भाजपा मंडल अध्यक्ष चरोदा, बेनुराम साहू, समाजसेवक, गीता वर्मा (सीमा) सहित स्कूल के पदाधिकारी दयादास साहू स्कूल संचालक, मोनाली पाल स्कूल प्रिंसिपल, कविता पाटिल, दिव्या थापा, किरण यादव, संतोषी नेताम अन्य शिक्षक गण पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा की महत्वता और स्कूल के नियमों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना था।
