पुष्प वाटिका, रायपुर में सम्पन्न हुआ चुनाव
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियंता संघ का प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय महासचिव पद का चुनाव सोमवार को पुष्प वाटिका, रायपुर में सम्पन्न हुआ l जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर , कोरबा एवं मड़वा के चारों उत्पादन प्लांट के बहुत अधिक संख्या में अभियंता उपस्थित हुए एवं मतदान में भाग लिए l

प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए इंजीनियर श्रीकांत बड़गैंया, सहायक अभियंता दुर्ग क्षेत्र, इंजीनियर बी. बी. जायसवाल, सहायक अभियंता बिलासपुर क्षेत्र एवं इंजीनियर सुरजीत कुमार गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता अंबिकापुर क्षेत्र द्वारा नामांकन भरा गया, जिसमें से दो अभियंता इंजीनियर बी. बी. जायसवाल एवं इंजीनियर सुरजीत गुप्ता द्वारा नामांकन वापस ले लिया गया अत : इंजीनियर श्रीकांत बड़गैंया को चुनाव अधिकारी द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया l
प्रांतीय महासचिव पद के लिए इंजीनियर कृष्णचंद जोशी, कनिष्ठ अभियंता, बिलासपुर क्षेत्र, इंजीनियर दीपक निकुंज, अंबिकापुर क्षेत्र एवं इंजीनियर शादाब अहमद, कनिष्ठ अभियंता, अंबिकापुर क्षेत्र द्वारा नामांकन भरा गया, इंजीनियर शादाब अहमद द्वारा नामांकन वापस ले लिया गया l प्रांतीय महासचिव पद के लिए प्रत्याशी इंजीनियर कृष्णचंद जोशी एवं इंजीनियर दीपक निकुंज में से एक को महासचिव चुनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 619 इंजीनियरों द्वारा मतदान किया गया, जिसमें इंजीनियर कृष्ण चंद जोशी को 235 वोट एवं इंजीनियर दीपक निकुंज को 384 वोट प्राप्त हुए, इस प्रकार इंजीनियर दीपक निकुंज को 149 वोट से जीत दर्ज कर महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया l चुनाव अधिकारी इंजीनियर एस. के. राय एवं सहायक चुनाव अधिकारी इंजीनियर एन. के. चंद्राकर द्वारा व्यवस्थित तरीके से चुनाव आयोजन समिति के सदस्यों के सहयोग से चुनाव का संचालन किया गया l

चुनाव अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियंता संघ का प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए इंजीनियर श्रीकांत बड़गैंया एवं प्रांतीय महासचिव पद के लिए इंजीनियर दीपक निकुंज को निर्वाचित घोषित किया गया l
सभी अभियंताओं द्वारा दोनों अभियंताओं को विजयी घोषित होने पर संघ में नई जवाबदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान किया गया l प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर श्रीकांत बड़गैंया एवं प्रांतीय महासचिव दीपक निकुंज द्वारा संघ के चुनाव में उपस्थित सभी अभियंताओं को बहुत अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना मत देकर विजयी बनाने एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया l इस चुनाव में बहुत अधिक संख्या में महिला अभियंताओं ने भी उपस्थित होकर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया उनको भी धन्यवाद दिया गया l चुनाव आयोजन समिति को शानदार व्यवस्था के लिए भी धन्यवाद दिया गया l प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नई टीम बनाकर प्रांतीय महासचिव के साथ संघ के सदस्यों की महत्वपूर्ण मांगो जैसे उत्पादन एवं वितरण कंपनी में कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पद का प्रमोशन कोटा 70% बहाल करने, उत्पादन एवं वितरण कंपनी में रुके कनिष्ठ अभियंता का प्रमोशन अविलम्ब करवाने, उत्पादन कंपनी में कनिष्ठ अभियंता (मरम्मत ) को सी. ऑफ. नगदीकरण की सुविधा दिलाने, कनिष्ठ अभियंताओं को 5 KW भार तक का कनेक्शन स्वीकृति एवं बिल सुधार का अधिकार दिलाकर उपभोक्ता सुविधा में वृद्धि के साथ वितरण केंद्र को मजबूत करने, अभियंताओं पर हो रही अनावश्यक कार्यवाही को रोकने, लंबित जाँच को शीघ्र पूर्ण करने और विभिन्न मांगो को पूर्ण करने प्रयास कर अभियंताओं के हित में कार्य किया जायेगा तथा संघ की एकता को बनाये रखने के लिए सभी क्षेत्र के अभियंताओं की संघ में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि संघ मजबूत बन सके l संघ के प्रति विश्वास एवं एकता बनाये रखने लिए सभी को धन्यवाद दिया गया l

संघ के निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतरीन तरीके से सम्पन्न कराने में इंजीनियर बी. बी. जायसवाल, समीर पांडे, गुलाब साहू, ओमप्रकाश पटेल, जितेंद्र गजेंद्र , दीप्टेन मुखर्जी , गिरीश श्रीवास्तव, स्वतंत्र सिरमौर अभिषेक साहू, अनिल वर्मा, नेमत सिन्हा, नरेश बाघमार मिनेश कुमार, प्रिंस मेश्राम सभी अभियंताओं का विशेष योगदान रहा l