भिलाई : डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के अंतर्गत बी.ए./बी.काम./बी.एस.सी- प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का ‘दीक्षारंभ-2025’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे, महापौर, नगर निगम भिलाई-चरोदा, प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन, विशिष्ट अतिथि वरुण यादव, विधायक प्रतिनिधि एवं जनभागीदारी सदस्य एवं अतिथि श्याम सुंदर जायसवाल उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे एवं प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राज्य गीत पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प पौध से किया गया। स्वागत की कड़ी में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
उद्धबोधन सत्र में प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन द्वारा नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दीक्षारंभ के उद्देश्य पर कहा कि ‘भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित करने हेतु शिक्षा प्रणाली में दूरवर्ती परिवर्तन लाने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ छत्तीसगढ़ में सत्र 2024 -25 से लागू किया गया। आज के कार्यक्रम एवं शिक्षा की सार्थकता हेतु हमारे शिक्षकों के साथ छात्रों को भी अथक मेहनत करना होगा और समाज से हमें जितना मिला है, उसका दोगुना लौटना होगा। प्राचार्य द्वारा छात्रों को परिश्रम, समर्पण, निष्ठा, अनुशासन एवं जि़म्मेदार नागरिक बनने का संकल्प दिलाया गया।
मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश विद्यार्थी का टर्निंग पॉइंट होता है। कोसरे ने शिक्षालय को देवालय से भी बड़ा बताते हुए कहा कि गुरु का दर्जा भी ईश्वर से बड़ा होता है। महाविद्यालय कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, हम जैसा बनना चाहते हैं वह वैसा बनता है| महाविद्यालय जीवन की इस पड़ाव में हम जिंदगी को जैसा चाहे वैसा गढ़ सकते हैं|
महाविद्यालय के सभी संकाय के प्राध्यापकों द्वारा एवं पुस्तकालय तथा क्रीड़ा विभाग के आधिकारियों द्वारा महाविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर न नई शिक्षा नीति पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।
