शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Editor
By Editor 5 Min Read

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग

दुर्ग में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सूर्य रथ की शुरुआत

भिलाई : दुर्ग जिले में  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सूर्य रथ की शुरुआत की गई। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विद्युत नगर, दुर्ग स्थित अपने निवास से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूर्य रथ का उद्देश्य लोगों को योजना के लाभों से अवगत कराना और सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

शिक्षा मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत प्रदान करेगी। सूर्य रथ प्रत्येक दिन सुबह 09:00 बजे से रात 06:00 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा। इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी योजना से जुड़ी जानकारी देंगे और आवश्यकतानुसार रजिस्ट्रेशन में भी सहायता करेंगे।

इस अवसर पर सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल, अधीक्षण अभियंता जे. जगन्नाथ प्रसाद, और आर. के. मिश्रा, कार्यपालन अभियंता आर. के. दानी और एस. के. महादुले, सहायक अभियंता डीलेन्द्र देशमुख और महेन्द्र कुमार साहू, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

सूर्य रथ का कार्यक्रम (09 से 16 सितंबर 2025 तक)

09 सितंबर 2025
🔸 बोरसी जोन – विद्युत नगर से सूर्य रथ की शुरुआत।

10 सितंबर 2025
🔸 जवाहर नगर जोन – एसएएफ सबस्टेशन, मोहन मिष्ठान, सिंधिया नगर, जवाहर नगर, जयंती नगर, मुखर्जी नगर, आर्यनगर, हरनाबांधा सहित आसपास के क्षेत्र।

11 सितंबर 2025
🔸 बघेरा जोन – महेश कॉलोनी, ऋषभ ग्रीन सिटी, अमर हाइट्स, बघेरा बस्ती, रामनगर, चंडी मंदिर रोड, शिवपारा, गवली पारा, शक्ति चौरा आदि।
🔸 दुर्ग शहर जोन – डिपरापारा, ऋषभ नगर, मिल पारा, गंजपारा, शनीचरी बाजार, इंदिरा मार्केट, शिक्षक नगर, तकिया पारा, स्टेशन रोड, राजेन्द्र पार्क, मालवीय नगर चौक, पांच बिल्डिंग, रायपुर नाका।

12 सितंबर 2025
🔸 सुपेला जोन – कॉंट्रेक्टर कॉलोनी, रामनगर, संजय नगर, पीडी परिसर, चंद्रा-मौर्या टॉकिज, घड़ी चौक, आकाशगंगा सुपेला, गदा चौक आदि।
🔸 वैशाली नगर जोन – अवंती बाई चौक, ढांचा भवन, लोहिया रोड, कैलाश नगर, एकता चौक, गोल मार्केट, शांति नगर, सुंदर नगर, गुरुनानक रोड आदि।

13 सितंबर 2025
🔸 नेहरू नगर जोन – रॉयल ग्रीन, चौहान टाउन, सूर्या मॉल, केपीएस स्कूल चौक, स्मृति नगर, नेहरू नगर पूर्व एवं पश्चिम।
🔸 कोहका जोन – मैत्री विहार, राधिका नगर, सुंदर नगर, कृष्णा नगर, बजरंग पारा, अवंती बाई चौक आदि।

14 सितंबर 2025
🔸 रिसाली जोन – जोरातराई, डूंडेरा, स्टेशन मरोदा, नेवई भाठा, टंकी मरोदा, कृष्णा टॉकीज रोड, तालपुरी, हुडको।

15 सितंबर 2025
🔸 पावर हाउस जोन एवं छावनी जोन – बी.एम. शाह रोड, 18 नंबर रोड, शारदा पारा, जे.पी. नगर, बैकुंठ धाम, श्रीराम चौक, ट्रांसपोर्ट नगर रोड, बिजली नगर, छावनी चौक, सूर्यकुंड तालाब, क्रिकेट स्टेडियम, घासीदास नगर।

16 सितंबर 2025
🔸 भिलाई चरोदा जोन – डबरा पारा, उमदा रोड, सिद्धार्थ टाउन, हाउसिंग बोर्ड, पदुम नगर, सिरसा गेट, सोमनी, मोरिद, गनियारी, सिरसा, उरला।

योजना का उद्देश्य और लाभ

यह जागरूकता अभियान सौर ऊर्जा को सुलभ बनाने और हरित ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है। सरकार चाहती है कि उपभोक्ता स्वयं अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर न केवल अपनी बिजली जरूरत पूरी करें, बल्कि नेट मीटरिंग के माध्यम से अतिरिक्त बिजली को बेचकर आर्थिक लाभ भी प्राप्त करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2027 तक देशभर में 1 करोड़ रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है। छत्तीसगढ़ में 6 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य है।

राज्य सरकार ने सोलर प्लांट के लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की घोषणा की है –
🔸 3 किलोवाट तक की क्षमता पर ₹1,08,000 तक की सब्सिडी।
🔸 योजना के लिए ₹1800 करोड़ का बजट निर्धारित।

08 सितंबर 2025 को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा दुर्ग जिले के 89, बालोद जिले के 10 एवं बेमेतरा जिले के 11 उपभोक्ताओं के खातों में स्टेट सब्सिडी राशि अंतरित की गई।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से न केवल उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत मिलेगी, बल्कि देश को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। सूर्य रथ अभियान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोगों को जानकारी देकर उन्हें ऊर्जादाता बनने की प्रेरणा देगा।

Share This Article