भिलाई। दीपक नगर दुर्ग में छत्तीसगढ़ के एक बड़े होटल व्यवसायी के बंगले पर इस समय ED छापे की कार्रवाई जारी है । दो इनोवा में पहुंचे टीम ने सुबह-सुबह 6:00 बजे छापे की कार्यवाही प्रारंभ की करवाई इस समय जारी है सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान साथ में तैनात हैं। माना जा रहा है कि कुछ बड़े मामले का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि भिलाई दुर्ग में ईडी के लगातार छापे पड़ते रहे हैं।