कोर्ट ने पांच दिनों का रिमांड ईडी को दे दिया। (अपडेट)
भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सुबह 6:00 से भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित निवास पर ईडी की टीम ने छापा मार कर जांच की। लगातार समर्थकों के भीड के बीच नारेबाजी एवं पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा रही। करीब 1:00 बजे लंबी पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में ले लिया जानकारी लगते ही कार्यकर्ता रास्ता रोककर सड़क पर बैठ गए थे। भारी गहमागहमी एवं कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच ईडी की टीम चैतन्य बघेल को अपने वाहन में लेकर वहां से रायपुर निकली।

रायपुर में ईडी की टीम ने आवश्यक कार्रवाई के बाद विशेष अदालत में प्रस्तुत किया। जहां से पूछताछ के लिए चैतन्य बघेल को 5 दिनों के रिमांड पर माँगा है। इधर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है। विधानसभा की बैठक का कांग्रेस के विधायकों ने बहिष्कार कर दिया। आगे की रणनीति तय करने के लिए भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर विधायक दल की बैठक भी होने वाली है।
चैतन्य बघेल का था आज जन्मदिन
चैतन्य बघेल का 18 जुलाई को जन्मदिन था। कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आयोजन की तैयारी की गई थी। परंतु कार्रवाई की वजह से कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा। भिलाई ही नहीं पाटन, महासमुंद, रायपुर से भी समर्थक पहुंचे थे।