QR कोड के माध्यम से सीधे साझा किया जा सकेगा फीडबैक
दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस ने आम नागरिकों की सुविधा और पुलिसिंग सेवाओं में सुधार के लिए नई पहल ‘अनुभव’ प्रारंभ की है। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता, विश्वास और संवाद को मजबूत बनाना है। पुलिस कार्यालय बालोद के सभागार कक्ष में इस पहल के तहत QR कोड लॉन्च किया गया।
इस व्यवस्था के तहत दुर्ग रेंज के सभी थाना और चौकियों में आने वाले नागरिक अपने अनुभव साझा कर सकेंगे। प्रत्येक थाना/चौकी में उपलब्ध QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म भरा जा सकेगा। फॉर्म में सरल प्रश्न होंगे, जिनके माध्यम से नागरिक अपनी राय और सुझाव दे सकेंगे। नाम और मोबाइल नंबर देना पूरी तरह वैकल्पिक है, जिससे नागरिक बिना किसी झिझक के फीडबैक साझा कर सकें। सभी फीडबैक सुरक्षित रखे जाएंगे और नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कहा कि जनता के अनुभव पुलिसिंग का वास्तविक आईना हैं। इस पहल से यह समझने में मदद मिलेगी कि जनता पुलिस सेवाओं से कितनी संतुष्ट है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने QR कोड डिज़ाइन किया है और इसे पुलिस सेवाओं में सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
इस अवसर पर बालोद पुलिस से सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, सीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी माया शर्मा, थाना एवं चौकी प्रभारी और आईजी कार्यालय से उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय, आरक्षक अभिषेक यादव एवं प्रशांत कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।
दुर्ग रेंज पुलिस लगातार जनता के साथ संवाद बढ़ाने और सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।