राज्यस्तरीय ओपन कराते स्पर्धा में दुर्ग के खिलाड़ियों ने जीते 10 गोल्ड मेडल

Editor
By Editor 2 Min Read

सेंसई हरीश साहू के निर्देशन में दुर्ग के कराते खिलाड़ियों की बड़ी सफलता

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन कराते चैम्पियनशिप 2025 राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन जिम्नेजियम हॉल में राजधानी कराते अकादमी, राज्य कराते संघ यू.एस.के. छत्तीसगढ़ एवं कराते वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, शक्ति, बिलासपुर, महासमुंद, गरियाबंद, कोरिया, दुर्ग, कोरबा, राजनांदगांव, रायगढ़, सारंगढ़, कवर्धा, बेमेतरा सहित राजधानी रायपुर जिले के कुल 400 महिला-पुरुष खिलाड़ी, कोच एवं मैनेजरों ने भाग लिया।

दुर्ग जिले से सेंसई हरीश साहू के नेतृत्व में 17 खिलाड़ियों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। काता एवं कुमीते इवेंट में 17 में से 10 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर दुर्ग जिले का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त, टीम ने 4 सिल्वर एवं 3 ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किए।

गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
तेजेश्वरी साहू, मेघा गोस्वामी, संगम वर्मा, प्रियल साहू, धारणी साहू, पुष्पलता साहू, मोक्ष साहू, बबीता साहू, शाहिदा बेगम, प्रेरणा बंजारे।

कराते कोच सेंसई हरीश साहू ने बताया कि 17 खिलाड़ियों में से 10 द्वारा गोल्ड, 4 द्वारा सिल्वर और 3 द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतना दुर्ग जिले के लिए गौरव की बात है। हमारे सभी खिलाड़ी मेहनती हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी 7 बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। यह उनकी 5 वर्षों की कड़ी मेहनत और परिश्रम का फल है।

इस उपलब्धि के लिए हमें “बेस्ट कराते कोच” और “बेस्ट कराते टीम दुर्ग” के सम्मान से नवाजा गया है। मैं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। वे ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ते रहें और अपना, अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन करते रहें।

यू.एस.के. इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सिहान अरुण पांडे, रुक्मणि रानू एवं वीरेंद्र डडसेना ने दुर्ग टीम को बधाई दी। वरुण पांडे ने दुर्ग जिले से सेंसई हरीश साहू को “बेस्ट कराते कोच” और “बेस्ट कराते टीम” के लिए सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share This Article