रायपुर। रविवार को अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब शराब के नशे में धुत एक हाइवा चालक ने रफ्तार से वाहन चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मारने की कोशिश की और अंत में महादेव घाट स्थित खारुन नदी में जा घुसा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा अमलेश्वर की ओर से रायपुर की दिशा में तेज गति से आ रहा था। वाहन को देख राहगीरों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। चालक का नियंत्रण पूरी तरह खो चुका था और उसने रास्ते में कई लोगों को ठोकने की कोशिश की। हालांकि सौभाग्य से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अमलेश्वर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया। जांच में पुष्टि हुई कि चालक शराब के नशे में था।
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि ऐसे भारी वाहन शराब के नशे में चलाना आम होता जा रहा है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
