रायपुर। रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क से जुड़े पंजाब के मुख्य सप्लायर सहित रायपुर के स्थानीय तस्करों को मिलाकर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान तक जुड़े हुए हैं। नेटवर्क का संचालन मुख्य रूप से लवजीत सिंह उर्फ बंटी (गुरदासपुर, पंजाब निवासी) द्वारा किया जा रहा था, जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था। रायपुर में इसका नेटवर्क सुवित श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित मकान को तस्करी का अड्डा बना रखा था।
हाईटेक तरीका अपना रहे थे
पुलिस के अनुसार, आरोपी विदेशी नंबरों से नेट कॉलिंग, वीडियो चैट और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे। पैसों के लेनदेन के लिए फर्जी या म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया जाता था। जांच में करोड़ों रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन का भी खुलासा हुआ है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने 3 अगस्त को कमल विहार स्थित मकान पर दबिश दी। मौके से तीन तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया और पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39), गुरदासपुर पंजाब, सुवित श्रीवास्तव (31) राजेन्द्र नगर रायपुर, अश्वन चंद्रवंशी (33) जामसरा राजनांदगांव, लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24) सतनामीपारा रायपुर, अनिकेत मालाधरे (24) गोंदिया महाराष्ट्र, मनोज सेठ (27) महासमुंद, मुकेश सिंह (39) टाटीबंध रायपुर, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला (27) मौदहापारा रायपुर, राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30) कांकेर हैं। आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, एक क्रेटा कार, मोबाइल फोन, नशा सेवन उपकरण, तौल मशीन, सिल्वर पेपर रोल, एटीएम कार्ड, चेकबुक बरामद किया गया है।