डीपीएस मरोदा की छात्राओं ने “हेरिटेज फेस्ट 2025” में नृत्य नाटिका से मोहा मन

Editor
By Editor 2 Min Read

“गोपियां जब जल भरने जाती हैं” प्रस्तुति ने बटोरी सराहना

भिलाई। अक्षय पात्र कैंपस में श्री हरे कृष्णा मूवमेंट द्वारा आयोजित “भिलाई ऑर्गेनिशिंग हेरिटेज फेस्ट 2025” में डीपीएस मरोदा की छात्राओं ने अपनी अद्भुत नृत्य प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिका “गोपियां जब जल भरने जाती हैं” ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।

डीपीएस मरोदा की जूनियर विंग की छात्राओं ने यह प्रस्तुति कला शिक्षिका आरती सेन मालिक व श्रीमती जूही रॉय के मार्गदर्शन में तैयार की। नृत्य नाटिका में शाम्भवी शर्मा, शाम्भवी तिवारी, प्रविष्टि चंद्राकर, शनाया सिंघल, ऋषिता कश्यप, उत्तराधिकारी आश्रिता, यज्ञांशी वर्मा, डिंपी यादव, अवनि जैन बाकलीवाल, आरोही श्रीवास्तव एवं सौम्या वर्मा ने भाग लिया।

श्रृंगार रस से ओतप्रोत इस प्रस्तुति में छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ अभिनय का ऐसा समन्वय प्रस्तुत किया कि दर्शकों की तालियों की गूंज देर तक सभागार में सुनाई देती रही। उनके भाव-भंगिमा, ताल एवं नृत्य शैली ने पौराणिक प्रसंग को जीवंत कर दिया।

इस रंगारंग कार्यक्रम को दर्शकों, आयोजकों और अतिथियों से भरपूर सराहना प्राप्त हुई। हेरिटेज फेस्ट 2025 न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि यह भिलाई क्षेत्र के छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच भी साबित हुआ।

Share This Article