भिलाई: आयुष विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के तहत पांच दिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। आयुष योगा वेलनेस सेंटर स्पेशलिटी क्लीनिक शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3 में भी यह आयोजन होगा। भिलाई-3 में यह शिविर 17 से 21 जून तक समय सुबह छह से 7:30 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3 के ऊपर हाल में किया जायेगा।

इसी तरह पांच दिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय आयुर्वेद औषधालय औंधी, विकास खंड पाटन द्वारा किया गया है। यह शिविर 17 से 21 जून तक समय सुबह सात से नौ बजे तक ग्राम औंधी के कलामंच में होगा। इस शिविर में औषधि पौधा वितरण, पौधारोपण, अंकुरित अनाज वितरण, एवं काढा वितरण भी किया जाएगा। अपने परिवार सहित स्वास्थ्य संबंधी योग निदान शिविर में शामिल होकर ग्रामीण लाभ ले सकेंगे। शिविर में खाली पेट आना होगा।