दुर्ग रेल्वे के कलाकार अशोक देवांगन का उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मान।

Editor
By Editor 1 Min Read

मुख्य अतिथि विजय शर्मा ने अशोक देवांगन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

भिलाई। दुर्ग पुलिस बटालियन ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि विजय शर्मा (उप मुख्यमंत्री, ने रेल्वे कर्मी व प्रसिद्ध मूर्तिकार अशोक देवांगन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि  देवांगन विगत 15 वर्षों से रेल्वे के व्यर्थ पड़े कबाड़ से बड़ी से बड़ी कलाकृतियाँ बनाते आ रहे हैं,वे देश के विभिन्न रेल्वे के कारखानों में सैकड़ों कलाकृतियाँ बना चुके हैं जिससे केवल दुर्ग जिले का ही नहीं ब्लकि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है उनकी बनाई गई कलाकृतियों को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नामांकित किया गया है। साथ ही आईटीआई कर रहे छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण भी देते हैं ।

रेल्वे में ऐक्ट अप्रेटीस कर रहे हज़ारों छात्रों को वे मूर्तिकला का प्रशिक्षण दे चुके हैं। उनके सम्मानित होने पर कलाकार डी एस विद्यार्थी, अंकुश देवांगन, मोहन बराल व समस्त रेल्वे कर्मचारियों ने उन्हें सराहा।

Share This Article