भिलाई। फोरलेन पर रविवार की रात बड़ी दुर्घटना हो गई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। रात लगभग 10 बजे दंपति कोहका अपने घर जा रहे थे। इस दौरान खुर्सीपार में ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया।
हादसा खुर्सीपार तेलहा नाले के पास हुई है।
खुर्सीपार पुलिस के अनुसार कोहका निवासी मुकेश कुरें (28) व उसकी पत्नी कमलेश्वरी कुरें (26) रविवार को अपने घर कोहका जा रहे थे। दोनों अपनी मौसी के घर से वापस लौट रहे थे। खुर्सीपार ओवर ब्रिज नाला के समीप पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास आईटीआई के पहले ट्रक ने स्कूटी सवार को पीछे से ठोकर मार कर कुचल दिया और भाग खड़ा हुआ। हादसे में मुकेश कुर्रे व कमलेश्वरी कुरें की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।