ईदगाह चौक फरीदनगर भिलाई निवासी ओबैदुल्लाह सिद्दीकी (89) का रविवार की सुबह 8:30 के करीब इंतकाल हो गया
भिलाई। बिहार बूट हाउस जवाहर मार्केट कैंप 02 के संचालक और ईदगाह चौक फरीदनगर भिलाई निवासी ओबैदुल्लाह सिद्दीकी (89) का रविवार की सुबह 8:30 के करीब इंतकाल हो गया। दोपहर में कब्रिस्तान हैदरगंज में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। जहां उन्हें आखिरी विदाई देने बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
वे अपने पीछे बेटों परवेज अशरफ, जमील अशरफ कफील और शकील सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैैं।