मक्के के खेत की फेंसिंग में लगा रखा था करंट, 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनियारी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय छात्र तमेश कुमार डहरिया की मौत हो गई। कक्षा छठवीं में पढ़ने वाला तमेश, मक्के के खेत की फेंसिंग में लगाए गए करंट की चपेट में आ गया। खेत के मालिक ने फसल को मवेशियों से बचाने के उद्देश्य से बाउंड्रीवाल में बिजली का करंट दौड़ा रखा था। दुर्भाग्यवश खेलते समय तमेश संपर्क में आ गया और बिजली के झटके से वह मौके पर ही गिर पड़ा।
परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामा डहरिया, भिलाई चरोदा निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे गांव में आक्रोश की स्थिति है। ग्रामीणों ने खेत मालिक पर गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में इस प्रकार से बिजली लगाना गैरकानूनी और खतरनाक है, जिससे कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article