नेशनल हाईवे पर हादसों को रोकने क्रश बैरियर लगाए जाएंगे, दिल्ली भेजा गया प्रपोजल

Editor
By Editor 2 Min Read

दुर्ग। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे और सर्विस रोड के बीच क्रश बैरियर लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत नेहरू नगर चौक से लेकर कुम्हारी टोल प्लाजा तक हाईवे और सर्विस रोड के मध्य क्रश बैरियर निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग (NH) द्वारा एक प्रपोजल तैयार कर दिल्ली भेजा गया है।

यातायात पुलिस दुर्ग के अनुसार, हाईवे और सर्विस रोड कई स्थानों पर समानांतर तो कई जगह ऊपर-नीचे बने हुए हैं, जिससे अचानक सर्विस रोड से वाहन हाईवे में प्रवेश कर जाते हैं और गंभीर सड़क हादसे हो जाते हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोनों सड़कों के बीच क्रश बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि दोनों मार्ग अलग-अलग रह सकें और अचानक वाहन प्रवेश की संभावना खत्म हो।

इसके साथ ही ओवरब्रिज वाले स्थानों पर पहले लोहे की जाली से डिवाइडर बनाए गए थे, जो अब टूट-फूट गए हैं। इनकी जगह अब कंक्रीट के मजबूत डिवाइडर बनाए जा रहे हैं ताकि लोग या मवेशी अचानक सड़क पार न कर सकें।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रमुख चौक-चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत दुर्ग के मुख्य चौराहों पर यह कार्य पूरा किया जा चुका है। भिलाई क्षेत्र का भी सर्वे किया गया है।

इसके अलावा, हाईवे पर अवैध कटिंग को बंद करने की कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है। यातायात पुलिस अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से सड़क की तकनीकी खामियों को दूर करने लगातार प्रयासरत है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने की संभावना है।

यह पहल जिले की सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

वीडियो
Share This Article