कुबेरेश्वर धाम में भीड़ और उमस ने ली दो श्रद्धालुओं की जान

Editor
By Editor 2 Min Read

कांवड़ यात्रा से पहले उमड़ी भारी भीड़, कई अन्य बीमार

रायपुर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में एक बार फिर हादसा हुआ है। पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में 6 अगस्त को निकलने वाली भव्य कांवड़ यात्रा से पहले ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मंगलवार दोपहर को भीषण उमस और अत्यधिक भीड़ के कारण दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को तापमान और नमी के कारण परिसर में मौजूद कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। घबराहट, चक्कर और बीपी लो जैसी समस्याएं सामने आईं। इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें तत्काल सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत महिलाओं की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। वहीं कई अन्य श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घटना के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में नाराजगी है। बीते आयोजनों में भी भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

Share This Article