भिलाई। मुख्यमंत्री पालिका बाजार की दुकानों को नीलामी पर बेचे लगातार प्रयास किया जा रहे हैं परंतु पर्याप्त बोलीदार नहीं पहुंच रहे हैं ऐसे में पदुम नगर के पार्षद मनीष वर्मा ने सुझाव दिया है कि इन दुकानों को किराए पर दे दिया जाए।
पार्षद मनीष वर्मा ने अपना सुझाव रखा कि नगर निगम द्वारा पालिका बाजार को किराए पर देना चाहिए थिएटर, मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देना चाहिए, बैंकों को उस स्थान पर शिफ्ट करने हेतु ऑफर करना चाहिए, प्रीमियम वाईन शाप जो की राज्य शासन के अधीन संचालित होते हैं वह भी वहां शिफ्ट करना चाहिए,
जिसके लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था है,
बैंक एवं प्रीमियम वाईन शाप जहा स्थित है वहां न तो पार्किंग व्यवस्था है न ही कोई सुविधा है जहां राहगीरों को रोड जाम वाद विवाद की स्थिति सदैव निर्मित होती रहती है एवं सामना करना पड़ता है
ना ही नगर निगम को इससे कोई राजस्व की प्राप्ति होती है,
नगर निगम के राजस्व वसूली दिनों दिन कम होते जा रही है जिस कारण अपने दैनिक कर्मचारियों का वेतन देने में काफी दिक्कत हो रही है ना ही दैनिक कर्मचारियों का भुगतान समय पर दिया जा रहा है ऐसे में नगर निगम को कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे नगर निगम की राजस्व में बढ़ोतरी हो साथ ही उस परिसर में लोगों का आना-जाना भी बढ़ेगा जिस कारण अन्य दुकान की बिक्री भी जल्द ही हो सकेगी,
अन्यथा वह दिन दूर नहीं है जब यह कॉम्प्लेक्स देख रेख के अभाव में जर्जर हो जाएगा।
मुख्यमंत्री पालिका बाजार की दुकानों को किराए पर दे निगम
