भिलाई। तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश में हाल बेहाल कर दिया है। दुर्ग में शिवनाथ नदी उफान पर आ गई है। मोगरा जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति खराब होती जा रही है। इसके अलावा लगातार बारिश से भी बरसाती नालों का पानी नदी में पहुंच रहा है। स्थिति यह है कि दुर्ग शहर की अंतिम छोर पर पानी पहुंचने लगा है। इधर लगातार बारिश की वजह से भिलाई तीन में भी जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
साफ सफाई समुचित ना होने के कारण नालियां जाम हो गई है शांति नगर, बाजार चौक, शीतला पारा, पदुम नगर में कई स्थानों पर सड़क पर पानी भर गया। इसके अलावा कई घरों में भी पानी घुस गया। इसे लेकर लोगों का आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं निगम की व्यवस्था पर फूटने लगा।
स्कूल के दरवाजे पर भरा पानी
भिलाई 3 के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मेन गेट पर पानी भर गया। इसकी वजह से बच्चों को स्कूल जाने आने में दिक्कत होने लगी बताया जाता है कि वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है, और काफी दूर तक स्कूल परिसर में पानी भर गया है। लबालब पानी भर होने के कारण बच्चों को वहां से गुजरने में परेशानी होने लगी ।