बुद्ध भूमि कोसा नगर में संविधान दिवस-जय भीम मेला समारोह 25 से 

Editor
By Editor 2 Min Read

मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ,सांसद-विधायक सहित कई प्रमुख अतिथि होंगे शामिल 

भिलाई। कोसा नगर स्थित बुद्ध भूमि में संविधान दिवस जय भीम मेला समारोह 25 और 26 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर दो दिवसीय भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आगंतुक शामिल होंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस वर्ष संविधान दिवस समारोह को ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सहित कई मंत्री, विधायक और उच्च प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
इसी कड़ी में आयोजन में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने तथा सहयोग हेतु सांसद विजय बघेल से सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान बुद्ध भूमि के विकास की भविष्य की योजना से सांसद बघेल को अवगत कराया गया। उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

संविधान दिवस के इस आयोजन में बौद्ध संस्कार, संस्कृति, सामाजिक, राजनीतिक और संवैधानिक शिक्षा पर विशेष चर्चा होगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण परिचर्चा, विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन, संविधान पर वक्ताओं के उद्बोधन, बच्चों के लिए झूले और विभिन्न राज्यों के व्यंजन स्टॉल मेले की आकर्षण का केंद्र रहेंगे। संविधान दिवस पर सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। मेले की तैयारी बैठक में अध्यक्ष नरेंद्र शेन्डे, सचिव ज्ञानचंद्र टेम्भुरणीकर, सहसचिव गौतम डोंगरे, सदस्य घनश्याम गणवीर, अशोक ढवले, बी.आर. कठाणे, इंद्र कुमार रामटेके, डॉ. अरविंद चौधरी और डॉ. उदय कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article