आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा: लिखित परीक्षा के लिए पात्रों की सूची जारी

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा आरक्षक संवर्ग (जिला पुलिस बल) चयन परीक्षा 2023-24 के तहत लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने जारी की है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से प्रत्येक पद के लिए अधिकतम 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर उपलब्ध है।
लिखित परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा किया जाएगा, जिसमें सम्मिलित होने हेतु पात्र अभ्यर्थियों को पुनः CG Vyapam की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की तिथि व प्रक्रिया की जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पृथक से दी जाएगी।
गौरतलब है कि 04 अक्टूबर 2023 को 570 पदों की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके लिए 01 जनवरी से 06 मार्च 2024 तक आवेदन मंगाए गए थे।
प्रथम चरण में दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिलों के लिए दस्तावेज जांच, शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 के बीच प्रथम वाहिनी, छ.स.बल, भिलाई (दुर्ग) में संपन्न हुआ था।

Share This Article