ट्विनसिटी में बादलों का डेरा, ग्रामीण इलाकों में मेघों की मेहरबानी

Editor
By Editor 3 Min Read

मोंथा तूफान का असर

मौसम विभाग ने दी राहत की खबर — 24 घंटे में आसमान साफ़ होने की उम्मीद

ट्विनसिटी में नहीं हुई बारिश, ग्रामीण इलाकों में 11.2 मिमी पानी दर्ज

भिलाई, मोंथा तूफान के प्रभाव से बुधवार को ट्विनसिटी का आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई।
वहीं ग्रामीण और आउटर इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
दुर्ग में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक राज्य की सबसे अधिक 11.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई।


📊 मौसम का हाल एक नज़र में

मौसम पैरामीटर आँकड़ा सामान्य से अंतर अधिकतम तापमान 30.2°C 0.6°C कम न्यूनतम तापमान 22.0°C 2.5°C अधिक नमी (सुबह) 90% — हवा की गति 12 किमी/घं — बादल छाए रहने की स्थिति 80% —


🌫️ हल्की ठंड और उमस भरा मौसम

सुबह ठंडी हवा के झोंकों और ऊँची नमी के कारण हल्की ठंडक महसूस हुई।
शाम तक बादलों ने सूरज को ढका रखा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन उमस बनी रही।


🌬️ मोंथा तूफान कमजोर पड़ा, अब पश्चिम की ओर बढ़ा

नई दिल्ली। 26-27 अक्टूबर 2025 को आईएमडी ने इसे चक्रवाती तूफान घोषित किया था। चक्रवाती तूफान मोन्था देश के तटीय राज्य आंध्र प्रदेश में कहर बरपा रहा है। इसके तट से टकराने के बाद राज्य के कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा प्रभावित महबूबाबाद और खम्मम जिला रहा। तेज बारिश के चलते महबूबाबाद जिले के डोरनकल रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गोलकुंडा एक्सप्रेस और कोणार्क एक्सप्रेस को रोकना पड़ा।

मौसम विभाग के मुताबिक, मोंथा तूफान अब कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है।
अगले 24 घंटे में आसमान साफ़ होने की संभावना जताई गई है।
अगले दिन तापमान में हल्का इजाफा होगा —
अधिकतम 31°C और न्यूनतम 23°C तक पहुंच सकता है।


🌤️ 31 अक्टूबर से मौसम रहेगा साफ

मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि तूफान की दिशा पहले
ओडिशा के मलकानगिरि से सुकमा, बीजापुर, बस्तर और बालोद की ओर थी,
लेकिन यह दक्षिण की ओर मुड़ गया
शाम होते-होते तूफान फिर पुराने रास्ते पर लौटा,
मगर उसका असर काफी कमज़ोर हो गया।

इसके चलते दुर्ग के सीमावर्ती इलाकों में ही हल्की बारिश,
जबकि शहरी क्षेत्रों में सिर्फ काले बादल और ठंडी हवाएँ देखने को मिलीं।


🌩️ बुधवार शाम: आसमान में काले बादल, पर बारिश नदारद

शाम के समय आसमान में घने काले बादल छा गए।
कई लोगों ने बारिश की उम्मीद की,
लेकिन शहर के ज़्यादातर हिस्सों में एक भी बूंद नहीं गिरी
हल्की ठंडक और नमी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।


🟦 मौसम विभाग का पूर्वानुमान

🌀 मोंथा तूफान का असर खत्म
☀️ 24 घंटे में आसमान साफ
🌡️ अधिकतम तापमान: 31°C
🌡️ न्यूनतम तापमान: 23°C
🌧️ बारिश की संभावना: बहुत कम
📅 31 अक्टूबर से बारिश पर विराम

TAGGED:
Share This Article