सिविल जज भर्ती परीक्षा 21 सितंबर को, दुर्ग-भिलाई सहित तीन शहरों में बनाए गए केंद्र

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में स्थित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 57 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिस पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, और अभ्यर्थियों को उत्तर देने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।

CGPSC के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा के बाद नियमानुसार मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। परीक्षा संबंधी सभी अपडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी नियमित जांच की सलाह अभ्यर्थियों को दी गई है।

Share This Article