300 से ज्यादा लोगों ने यहां पहुंच कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया और जरूरी जांच करवाई
भिलाई। हजरत बिलाल मस्जिद आमदी नगर हुडको में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 28 सितंबर को किया गया। दिन भर 300 से ज्यादा लोगों ने यहां पहुंच कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया और जरूरी जांच भी नि:शुल्क करवाई। मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गई।
मस्जिद कमेटी के सदर शाहिद अहमद रज्जन ने बताया कि आई एल एस हॉस्पिटल्स की ओर से इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. भुवन शर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. करण सराफ , गैस्ट्रो एंटरोलॉजिस्ट डॉ. धीरज प्रेमचंदानी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश सिंह ने अपनी सेवाएं दी। वहीं क्षयरोग परीक्षक मोहम्मद फारुक सहित अन्य पैथोलॉजिस्ट व फार्मासिस्ट ने भी शिविर में सेवाएं दी। यहां दिनभर शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी, एचबीए1सी, लिपिड प्रोफाइल और लिवर स्कैन जांच की निःशुल्क सुविधा का लोगों ने लाभ लिया। अंत में शिविर में योगदान देने वाले चिकित्सकों व अन्य सहायकों का मस्जिद कमेटी की तरफ से इस्तकबाल किया गया। सदर शाहिद अहमद रज्जन ने बताया कि कमेटी की ओर से आगामी महीनों में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध होगी।

शिविर को सफल बनाने में भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के साबिक सदर रहमतुल्लाह अंसारी, नईमुद्दीन, शेख अकरम, अब्दुल हक, युनूस खान सिद्दीकी, रियाज चौहान, हाशिम खान, डॉ. परवेज अख्तर और हुसैन अली अशरफी सहित अनेक लोगों का योगदान रहा।