प्रधानमंत्री मोदी की तालियों से गदगद हुए छत्तीसगढ़िया कलाकार

Editor
By Editor 2 Min Read

रिखी क्षत्रिय और उनका दल था छत्तीसगढ़ की झांकी के साथ, मिली भरपूर सराहना

भिलाई। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के आयोजनों की श्रृंखला में गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल पर गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर झांकियां निकाली गई। इनमें छत्तीसगढ़ की झांकी का नेतृत्व प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय अपने दल के साथ कर रहे थे।
31 अक्टूबर को निकाली गई झांकी के साक्षी बनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ियां कलाकारों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया। नर्तक दल के साथ आगे-आगे चल रहे रिखी क्षत्रिय का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने करतल ध्वनि के साथ कलाकारों को सराहा, इससे सभी बेहद हर्षित हैं। गुजरात में यादगार प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ का दल लौट आया है।

उल्लेखनीय है कि लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय और उनके समूह ने वहां छत्तीसगढ़-बस्तर की झांकी संग गौर नृत्य की प्रस्तुति दी थी। रिखी क्षत्रिय के साथ जाने वाले अन्य कलाकारों में प्रदीप ठाकुर बालोद, भीमेश सतनामी बेमेतरा, सुनील कुमार बालोद, पारस रजक कैंप दो भिलाई, वेद प्रकाश बालोद, प्रियंका साहू कुम्हारी दुर्ग, हेमा पाटन, तुलसी ध्रुव भिलाई चरोदा, लीना ध्रुव भिलाई चरोदा, नेहा देवांगन कैंप-2 और सीमा विश्वकर्मा कलंगपुर बालोद शामिल हैं।

Share This Article