रिखी क्षत्रिय और उनका दल था छत्तीसगढ़ की झांकी के साथ, मिली भरपूर सराहना
भिलाई। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के आयोजनों की श्रृंखला में गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल पर गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर झांकियां निकाली गई। इनमें छत्तीसगढ़ की झांकी का नेतृत्व प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय अपने दल के साथ कर रहे थे।
31 अक्टूबर को निकाली गई झांकी के साक्षी बनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ियां कलाकारों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया। नर्तक दल के साथ आगे-आगे चल रहे रिखी क्षत्रिय का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने करतल ध्वनि के साथ कलाकारों को सराहा, इससे सभी बेहद हर्षित हैं। गुजरात में यादगार प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ का दल लौट आया है।
