अतिथियों ने मुस्लिम बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया, उन्हें सरकारी नौकरियों और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया
रायपुर। राजधानी में छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के मिशन तालीम के तहत एजाजी प्रोग्राम आयोजित किया गया । जिसमें 50 लाख रुपए की छात्रवृति करीब, 700 छात्र छात्राओं को बांटी गई। इस प्रोग्राम में आमंत्रित अतिथियों ने मुस्लिम बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। उन्हें सरकारी नौकरियों और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयकर विभाग के सेवानिवृत जी एस टी कमिश्नर ए एच खान ने जकात फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे कई सालों से इससे जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को निश्चित रूप से सफलता मिलती है। बच्चों को आगे बढ़ने का रास्ता खुद ही तय करना चाहिए। उन्होंने सफलता की कहानियों के जरिए बच्चों को आगे बढ़ने की बात कही साथ ही यह भी बताया कि बच्चों के लिए उन्होंने घर पर ही लाइब्रेरी बनाई है, जिसका उपयोग पंजीयन के जरिए किया जा सकता है। कार्यक्रम में शामिल हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जनाब असलम खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि इल्म के बिना तरक्की असंभव है। इसलिए बच्चे पढ़ाई पर जोर दे सफलता का मार्ग खुद ही चुने।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों को आगे आने, मेहनत करके अपनी जगह बनाने और सफलता प्राप्त करने की बात कही । कार्यक्रम में जनाब नजर हुसैन हुसैनी अबरार अहमद के साथ ही सभी अतिथियों ने टॉपर बच्चों ओर छात्रवृति लेने वाले बच्चों को मेडल प्रमाणपत्र और चेक देकर सम्मानित किया। जिन छात्रों को छात्रवृत्ति दी उनमें एम बी बी एस के 5,सी ए 3, सी एम ए 1 ,इंजीनियर15, पी एच डी 2 और 100 अन्य कॉलेज छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता: ए ओ लॉरी
जकात फाउंडेशन के एजाजी प्रोग्राम में उप संचालक रोजगार ए ओ लॉरी ने सभी छात्र छात्राओं को सफलता के गुर बताए। उन्होंने ई रोजगार एप में पंजीयन करके रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी। उन्होंने नवोदय विद्यालय में दाखिला मिलने पर बच्चों के लिए 10 हजार रुपए खुद की ओर से देने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता । न तो कोई सिफारिश काम आती है और न ही पहचान। बल्कि काम आता है तो सिर्फ मेहनत ही। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल का सही इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने युवा ऐप में नाम पता दर्ज करने की सलाह दी। साथ ही यह भी कहा कि जकात फाउंडेशन के इस कार्य में ओर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आगे भी सहयोग करते रहेंगे।
ये सिर्फ रकम नहीं ये है उम्मीदों का सफर: सैय्यद अकील
जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद अकील अहमद ने बताया कि 11 सालों पहले जकात फाउंडेशन की शुरुआत रमजान में मुस्लिमों की ओर से जमा किए गए 9 लाख की रकम से की गई थी जो अब 50 लाख रुपए तक पहुंच गई है । उन्होंने सफलता प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। ताहिर खान ने कहा कि बच्चों को मेहनत करके अपना स्थान बनाना चाहिए।असलम खान ने कहा कि बच्चों को अनुशासित होना चाहिए।

खुद को अपडेट रखे बच्चे: बुखारी
व्यवसायी इरफान बुखारी ने कहा कि आने वाला समय आईटी का है। जो बच्चे खुद को अपडेट रखेंगे वे आगे बढ़ सकेंगे । उन्होंने कहा कि जकात फाउंडेशन ने अच्छी नीयत से नेक कार्य की शुरुआत की है। उनके कार्य को आगे बढ़ाने में वे हमेशा आगे रहेंगे। कार्यक्रम में जकात फाउंडेशन की तारीफ करते हुए हाजी इनाम ने कहा कि अपनी जकात सही जगह पर दे ताकि उसका सही इस्तेमाल हो सके । ओर जकात फाउंडेशन की तरह अपना फाउंडेशन बना सके। कार्यक्रम के अतिथि जनाब नजर हुसैन हुसैनी ने मुस्लिम बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की बात कही । जकात फाउंडेशन के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे कई सालों से इससे जुड़े है और आगे भी जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम में वेदांतु के शाहनवाज आलम ने बच्चों को कोचिंग लेने की बात कही। वेदान्तू के साथ जकात फाउंडेशन मिलकर टेलेंट सर्च प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इसमें 6 बच्चों को विशेष कोचिंग दी जाएगी। इसका खर्च जकात फाउंडेशन उठाएगा।

नीट टॉपर को मिलेगी 21हजार रुपए की छात्रवृति
छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की ओर से 6 छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही है। सातवीं छात्रवृति 21हजार रुपए की अगले साल से देने की घोषणा अधिवक्ता सैयद फैजल रिज़वी ने की।उन्होंने हजरत इमाम हुसैन के नाम से छात्रवृति देने की घोषणा की । जकात फाउंडेशन के प्रोग्राम में हजरत उस्मान गनी छात्रवृत्ति निदा फातिमा को, हजरत अली छात्रवृत्ति आशिया बानो को, बीबी हजरत खदीजा छात्रवृति ताहिरा ज़माना हैदरी को, हजरत बीबी फातिमा छात्रवृत्ति सना फातिमा को, हजरत उमर छात्रवृति इनाया खान को ओर खुलफे हजरत अबूबकर छात्रवृति मोहम्मद मुसाब को दी गई। वही विभिन्न विषयों के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया। जकात फाउंडेशन के कार्यक्रम में लैबा सिद्दीकी ताहिरा निदा आसिया ने भी अपनी सफलता की बात बताई।
फाउंडेशन के सदस्य अकरम सिद्दीकी नजर हुसैन हुसैनी, हबीब, अखलाक, प्रोफेसर नदीम, व्यवसाई इरफान बुखारी, इरफान खान, सैय्यद शकील मोहम्मद, ताहिर एजाज रहमान, असलम रोकड़िया, गुलज़ेब अहमद और अन्य की विशिष्ट भागीदारी रही।