“राज्य की गौरवगाथा से विद्यार्थियों का परिचय”
भिलाई। छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जामुल शासकीय महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की इतिहास, परंपरा, संस्कृति, शिक्षा, उद्योग और कृषि में हुई प्रगति को विद्यार्थियों तक पहुंचाना था। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना से हुई।
मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति सदस्य राजेश यादव और अध्यक्षता प्राचार्य डा. आरएस सिंह ने करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। मुख्य वक्ता बलराज ताम्रकार राजनीति विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति से लेकर आधुनिक विकास तक की यात्रा को चित्रात्मक रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और आदिवासी समाज के विकास पर विशेष चर्चा की और राज्य के लोकगीत, नृत्य, पर्व और जनसंघर्षों को विद्यार्थियों के सामने रखा। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र कश्यप और आभार प्रदर्शन डा. रचना चौधरी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।