छत्तीसगढ़ के शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी की मौजदूगी में अदबी महफ़िल रोशन

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई के मशहूर शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी का शानदार इस्तक़बाल

भिलाई, अफ़रोज़ एजुकेशनल ट्रस्ट मेरठ उत्तरप्रदेश के ज़ेरे एहतमाम एक नशिस्त मुन‌अकिद की गई जिसमें छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी से पब्लिश शेरी मजमुआ कहकशां का रस्में इजरा भी किया गया, छत्तीसगढ़ भिलाई से तशरीफ़ लाए बेहतरीन शायर जनाब नौशाद अहमद सिद्दीकी, की मौजूदगी काबिले एहतराम रही, मकामी शायरों ने भी अपनी बेहतरीन शायरी का मुजाहिरा पेश किया।


अफ़रोज़ एजुकेशनल ट्रस्ट के चैयरमेन, ज़नाब साजिद अली सतरंगी, सेकेट्री, डाॅ साजिद अली, कोषाध्यक्ष म‌ईनुद्दीन, नूरमोहम्मद सैफी, रासिद नूर, डाॅ परवेज़ आलम, डाॅ फैजुल हसन, दिलनवाज ख़ान, मौलाना अब्दुल आहद साहब आदि मौजूद रहें।

Share This Article